राज्यों से

‘गजवा-ए-हिंद’ मॉड्यूल मामले में देवास में NIA का छापा

पाकिस्तान समर्थित ‘गजवा-ए-हिंद’ मॉड्यूल मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने रविवार को कई राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान में NIA ने मध्य प्रदेश के देवास जिले में भी छापा मारा। एजेंसी ने कुछ ठिकानों से आपत्तिजनक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं। छापेमारी में संदिग्धों के पाकिस्तान स्थित आकाओं के साथ संबंधों का भी सुराख मिला।

सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों की तलाशी ली गई है, वे संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी, भारत-विरोधी विचार का प्रचार-प्रसार करने में शामिल थे। यह छापेमारी मध्य प्रदेश के देवास जिले के अलावा गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में संदिग्धों के परिसरों पर की गई। मामले में 14 जुलाई 2022 को बिहार के पटना जिले में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद NIA ने FIR दर्ज की थी।

यह मामला 14 जुलाई 2022 को शुरू हुआ, जब बिहार के पटना जिले में फुलवारी शरीफ पुलिस ने मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज की थी। मरगूब वाट्स ऐप ग्रुप गजवा-ए-हिंद का एडमिन था, जिसे जैन नाम के एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button