प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले सिंधिया फिर पहुंचेगे भोपाल, ये बैठक होगी अहम
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले सिंधिया फिर पहुंचेगे भोपाल
भोपाल:– मध्यप्रदेश में कोरोना क़ी रफ़्तार अब काफी कम हो गई है इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव की तैयारी करने में जुट गई है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने वाली है.उससे पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल पहुंचेगे.
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले भोपाल में सरगर्मी बढ़ गयी है.इसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सह सगठन मंत्री शिव प्रकाश और मुरलीधर भोपाल पहुंचे गए हैं.शिव प्रकाश अगले तीन दिन भोपाल में रहेंगे.पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चिंतन बैठक लेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम करीब 6 बजे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ बैठक करेंगे..
प्रदेश भाजपा में चल रही सरगर्मियों के बीच उनका ये दौरा अहम रहेगा..वीडी शर्मा और सिंधिया दोनों नेताओं के बीच कल गुरुवार 24 जून को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बारे में चर्चा होगी.सिंधिया भोपाल प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के घर पर डिनर करेंगे.