देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बनाया गया "राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस", ट्विटर पर "टॉप ट्रेंड"
देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बनाया गया “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस”, ट्विटर पर “टॉप ट्रेंड”
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिवस है पर आज के दिन ही प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जनता ने इसे राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया.
नेशनल अनइंप्लॉयमेंट डे और राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर तेजी से टॉप ट्रेंड कर रहा है.
इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया है. राहुल ने लिखा है कि 'आखिर यह सरकार रोजगार का सम्मान कब तक देगी?'
राहुल ने लिखा- 'यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है. रोज़गार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?' हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान की एक खबर का हवाला देते हुए राहुल ने यह ट्वीट किया.
प्रधानमंत्री का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में इसलिए टॉप ट्रेंड कर रहा है क्योंकि युवा लगातार रोजगार की मांग कर रहे हैं.
एक तरफ जहां राजनेता प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं का रोजगार को लेकर आक्रोश तेज है.