सभी खबरें

कोरोना संकट में भी प्रदेश झेल रहा राजनीति! मौत किसान की हुई और फिर शुरू हुई…..

गेहूं की तुलाई का इंतज़ार करते देवास ज़िले में एक किसान की मौत

 मध्य प्रदेश में Lock Down के बीच गेहूं तुलाई के दौरान किसान की मौत का दूसरा मामला सामने आया है.

गेहूं की तुलाई का इंतज़ार करते देवास ज़िले में एक किसान की मौत हो गई.  आमोना गाँव के जयराम मंडलोई दो दिन से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद कल रात में दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गयी. तुलाई केंद्रो पर किसान की मौत का यह दूसरा मामला सामने आया.  

प्रदेशभर की मंडियों में फैली अव्यवस्थाओ से आज किसान बेहद परेशान है। भूखे-प्यासे कई किलोमीटर लम्बी लाइनों में इंतजार करते करते कई किसानों की जान तक चली गई।

 इस विषय पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है:-

शिवराज जी , आप समर्थन मूल्य पर गेहूँ ख़रीदी के भले बड़े-बड़े दावे करे , ख़ूब आँकड़े जारी करे लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है।
आज किसान भाइयों को अपनी उपज बेचने के लिये काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
उपार्जन केंद्रो पर कही बारदान की कमी है,कही तुलाई की व्यवस्था नहीं है,

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1267389416462594048?s=19

कई परिवहन नहीं होने से काम बंद पड़ा है ,किसानो को एसएमएस भेजकर बुलाया लिया जाता है। 
कई- कई दिन तक  भीषण गर्मी व लू में अपनी उपज बेचने के लिये भूखा-प्यासा किसान कई किलोमीटर तक लंबी लाइन में लगा हुआ है , उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1267389418702282752?s=19

पिछले दिनो आगर – मालवा में मलवासा के एक किसान प्रेम सिंह की इसी परेशानियो व अव्यवस्थाओं से दुखद मौत हो गयी थी।

कल देवास के उपार्जन केंद्र में फसल तुलाई के लिए लाईन में लगे एक और किसान की दुखद मौत हो गयी है।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1267389421378326529?s=19

जिले के टौंकखुर्द के अमोना गाँव निवासी किसान जयराम मंडलोई अपनी फसल लेकर तुलाई के इंतज़ार में भीषण गर्मी में लाइन लगे थे।
ख़रीदी की अव्यवस्थाओं से , भीषण गर्मी में तनाव में किसान की जान चली गयी।
ऐसे ही कई किसान निरंतर परेशानियो का सामना कर रहे है ,
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1267389423408369664?s=19

अपनी उपज बेचने के लिये निरंतर भटक रहे है , तनाव झेल रहे है।
सरकार सिर्फ़ झूठे दावे में लगी हुई है , ज़मीनी धरातल पर स्थिति विपरीत है।
सरकार इस मृत किसान के परिवार की हरसंभव मदद करे व इस किसान की मौत के ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1267389425820020742?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button