सभी खबरें

भोपाल: कद्दावर अफसर राज्य सूचना आयुक्त एके शुक्ला की शिकायत पर अतिशय होटल पहुंची खाद्य विभाग की टीम, परोसा जा रहा था गुणवत्ता विहीन भोजन,

भोपाल:अतिशय होटल पहुंची खाद्य विभाग की टीम, परोसा जा रहा था गुणवत्ता विहीन भोजन, विभाग ने एकत्र किए सैंपल 

  •  राजधानी भोपाल के अतिशय होटल में पहुंची खाद्य विभाग की टीम
  •  एकत्र किए सैंपल
  • परोसा जा रहा था गुणवत्ता विहीन भोजन
  •  देर रात खाद्य विभाग की टीम को देखकर मची हलचल 

 

भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अतिशय होटल में उस वक्त हलचल मच गई जब अचानक देर रात्रि खाद्य विभाग की टीम पहुंच गई.

 ऐसी बातें सामने आई हैं कि अतिशय होटल में वरिष्ठ अधिकारी एके शुक्ला(राज्य सूचना आयुक्त )डिनर करने पहुंचे थे, इस दौरान pungent smell वाली पनीर की सब्जी उन्हें परोसी गई.  जिसके बाद सूचना खाद्य विभाग को दी गई.

खाद्य विभाग ने पनीर के साथ साथ बेसन और काजू के भी सैंपल इकट्ठे किए हैं. इन्हें जांच के लिए ले जाया जा गया है 

 खाद्य विभाग ने एकत्र किए सैंपल:-

सूचना मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम होटल पहुंची और सैंपल एकत्र किए गए हैं.देवेंद्र दुबे (फ़ूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेटर ), बी एस धाकड़ ( फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेटर)और अरुणेश पटेल( फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेटर) की टीम द्वारा होटल पर कार्यवाही जारी है.

सैंपल की जांच होने के बाद स्थिति साफ होगी कि अतिशय होटल किस तरह के भोजन ग्राहकों को परोस रहा था.

होटल प्रबंधन ने कही ये बात :- 

इस पूरे मामले पर होटल प्रबंधन ने कहा है कि शिकायतकर्ता से पहले लगभग 300 लोग खाना खा कर जा चुके थे लेकिन किसी ने इसकी शिकायत नहीं की. ऑफ द रिकॉर्ड जब और बात चीत की तो प्रबंधन का कहना है कि ए के शुक्ला ने बात अपनी ईगो पर ले ली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button