सभी खबरें

कटनी जिले के ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम करौंदी को मिला सांसदआदर्श ग्राम का दर्जा

कटनी जिले के ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम करौंदी को मिला सांसदआदर्श ग्राम का दर्जा-

 ढीमरखेड़ा कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट:- कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा ग्राम पंचायत बम्हनी के अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम करौंदी को सांसद द्वारा आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।

 

जिसका जायजा लेने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा सीईओ विनोद पांडे के साथ परोहा जी नवीन साहू  ई कृष्णकांत गुप्ता नवीन साहू उपयंत्री नीलेश शुक्ला दीपक रंग डाले ठाकुर बाबू एम एल आर एम एकलव्य मराठी सचिव ग्राम पंचायत बामनी सुरेश काछी रोजगार सहायक प्रमिला बाजपेई आदि लोगों की उपस्थिति रहीसभी अधिकारी पहुंचे। समस्त अधिकारियों द्वारा करौंदी का जायजा लिया गया तत्पश्चात बैठक में उपस्थित बम्हनी ग्राम के सरपंच और ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। समस्याओं के संदर्भ में ग्राम पंचायत  के सरपंच महोदय राजारामद्वारा बताया गया कि करौंदी पुताराईन रोड का निर्माण बहुत जरूरी है करोदी पुतराईन बहुत तकलीफ होती, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। सीओ पांडे जी ने बार-बार लोगों से पूछा आपके गांव में और क्या कमी पर गांव के लोगों ने कुछ भी नहीं बोला. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button