मैनपुरी:- पत्नी को वापस ना भेजने से नाराज था दामाद, ससुर को ही बता दिया विकास दुबे का साथी
मैनपुरी:- पत्नी को वापस ना भेजने से नाराज था दामाद, ससुर को ही बता दिया विकास दुबे का साथी
मैनपुरी :– मैनपुरी में एक दामाद ने अपनी पत्नी को उसके मायके से वापस बुलाने के लिए अपने ससुर को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का साथी बता दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस इस वक्त विकास दुबे को लेकर इतनी सतर्क है और गिरफ्तारी के बाद वह लगातार विकास दुबे के साथियों की जांच कर रही है.
मैनपुरी के एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसका ससुर कानुपर के मोस्टवांटेड विकास दुबे का साथी है। जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई, फोन आते ही पुलिस भी आनन-फानन में नवल किशोर नाम के शख्स को थाने लाकर जेल में बंद कर दिया.
बता दें कि थानाध्यक्ष किशनी अजीत सिंह के मोबाइल पर अनजान नंबर से से कॉल आई थी कि कानपुर कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे का साथी गांव दौलतपुर निवासी नवल किशोर मुठभेड़ के समय वहां मौजूद था। घटना के बाद अब वह घर में छुपा है।
जिसके बाद पुलिस ने नवल किशोर को गिरफ्तार कर लिया था जब लंबे वक्त से पूछताछ के बाद नवल किशोर द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने उसे वह नंबर दिखाया जिससे पुलिस स्टेशन में फोन आया था जिसके बाद नवल किशोर पूरा माजरा समझ गया और उसने पुलिस वालों को बताया कि उसका दामाद कुछ दिन पूर्व कि मेरी बेटी यानी उसकी पत्नी को वापस घर ले जाने आया था पर बेटी ने कुछ दिन और रहने की बात कह कर उसको घर वापस जाने से मना कर दिया जिस पर वह नाराज हो गया. यही वजह है कि उसने उस बात का बदला लेने के लिए इस तरह की बात की हालांकि पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है जिस नंबर से फोन आया उसकी लोकेशन प्रेस की जा रही है फोन नंबर फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है.
दामाद फरार है.