सभी खबरें

मध्यवर्गीय परिवार पर महंगाई की मार ,शासन प्रशासन कि ये बड़ी मांग

मध्यप्रदेश / जबलपुर ( jabalpur )-: लॉकडाउन (Lockdown ) में किराना दुकानें को सुबह से शाम तक 12 घंटे खोलने की छूट मिल गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल तेल, शक्कर, दाल,चावल सहित और किराना आयटम की आपूर्ति भी बराबर हो रही है।बावजूद इसके अब भी ज्यादातर व्यापारी मनमाने दामों पर किराना आयटम बेच कर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। 95 से 100 रुपये प्रति लीटर तेल को 120 रुपये में बेच रहा है। 1 Kg  शक्कर के 40 से 42 रुपये ले रहे हैं।  सभी किराना का सामान के रेट 5 से 10 रुपये तक बढ़ा दिये हैं। जिला प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बजाए हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं।

महंगाई की मार

दुकानदारों की मुनाफाखोरी के चलते 6 से 8 हजार की प्राइवेट नौकरी करने वाले मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ गई हैं। एक तो लॉकडाउन के समय काम बंद होने से सैलरी नहीं मिल रही।और ऊपर से किराना दुकानदार खाने-पीने के सामान से लेकर हर जरूरी आयटम महंगे दामों में बेच रहे हैं। मनमाने तरीके से बढ़ाई गई महंगाई की मार से मध्यमवर्गीय परिवार परेशान हो उठे हैं।

ये कहना हे अब तो कम करो रेटः

दुकानदारों की मनमानी से कई बार दुकान और ग्राहकों के बीच तीखी बहस भी होने लगी है। लोगों का कहना है कि अब तो लॉकडाउन में शिथिल हो गया है। अब तो रेट कम कर दो। लेकिन दुकानदार मानने को तैयार ही नहीं है। यह कहकर मनमानी कर रहे पर  है कि थोक में महंगा माल आ रहा है।

 अभी तक 2198 रजिस्टर्ड, चल रहीं तीन हजार से ज्यादा दुकानें

2 हजार 198 किराना दुकान नगर निगम में रजिस्टर्ड हैं।

 3 हजार से ज्यादा दुकानें शहर में संचालित हो रहीं

 अधिकांश दुकानदार बिना नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराए ही दुकान चला रहे

 महंगा सामान बेचने वालों में गली, मोहल्लों की अवैध दुकानें इन में शामिल हैं।

ऐसे वसूल रहे मनमाने रेट (प्रति किलो में)

सामग्री – पहले – अब ,तेल – 95 से 100 – 115- 120 , शक्कर – 36 से 38 – 40- 42 ,  दाल – 85 से 90 – 100 से 120 , मसाला – 140 – 160 ,पोहा – 80 – 100,  चावल – 30-32 – 34-3  , तंबाकू, सिगरेट के दोगुना दामों मेंतंबाकू, सिगरेट, बीड़ी के रेट भी दोगुना कर बेचा जा रहा है। 10 रुपये तंबाकू का पैकेट 20 रुपये में, 10 रुपये की सिगरेट 15 रुपये में, रजनीगंधा पान मसाला का 250 का पैकेट 709 रुपये तक में बेचा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button