इंदौर में कोरोना के खिलाफ नई पहल, संक्रमितों के घर के बाहर लाल स्टीकर,बाहर निकलने पर 3 माह की जेल या जुर्माना
इंदौर में कोरोना के खिलाफ नई पहल, संक्रमितों के घर के बाहर लाल स्टीकर,बाहर निकलने पर 3 माह की जेल या जुर्माना
कोरोना वायरस के संक्रमित या संदिग्धों को बार-बार सलाह देने के बावजूद ये देखा गया कि ऐसे बहुत से लोग है जो विदेशों से लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट आने से पहले ही सार्वजनिक जगहों पर जा रहे है और मनमाना रवैया अपना रहे है जिसकों देखते हुए एक सख्त और नई पहल की शुरुआत इंदौर शहर में की गई है।
घरों के बाहर होगा लाल स्टीकर
कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के बाहर लाल रंग का स्टीकर लागा कर सजग रहने के निर्देश दिये गए। जी हां, इंदौर में विदेश से लौटे संदिग्ध कोरोना वायरस व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही निर्देश भी दिया गया है कि होम आइसोलेशन के दौरान घूमे या किसी से संपर्क में आए तो तीन माह की जेला या जुर्माना देना होगा। बता दें कि इंदौर के 36 लोगों के घर के बाहर लाल रंग के स्टीकर लगाए गए। इनमें 'आई केयर फॉर इंदौर', 'डू नॉट विजिट' (मुझे इंदौर की चिंता, कृपया मिलने न आएं) लिखा गया है। वही शुक्रवार को दुबई से लौटे 112 यात्रियों को 24 घंटे क्वारंटाइन सेंटर में रखने के बाद घर भेज दिया गया। इनमें से 36 लोगों के घर स्टीकर लगाए गए। इनमें चार लोग महू के व दो धरमपुरी (सांवेर) के थे। इन्हें 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रहना होगा। इन परिवारों को सामाजिक दूरी बनाने की सलाह स्वास्थ्य विभाग ने दी है।