नई दिल्ली :- जामिया इलाके में खुद को रामभक्त बताने वाले शख़्स ने साधा तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- आज तड़के में जामिया(Jamia) इलाके में एक संदिग्ध ने आकर बन्दूक तान दी और गोली चलाई। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर उपलब्ध पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। और पूछताछ जारी है।
अभी तक किसी भी प्रकार के कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं कि संदिग्ध ने गोली क्यों चलाई।
हमलावर का नाम गोपाल है।हमलावर खुद को रामभक्त भी बता रहा है. पुलिस हमलावर के दावे की जांच कर रही है।
घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है।
हमला में सीएए का प्रदर्शन करते हुए एक विद्यार्थी घायल हो गया है। पुलिस के पकड़ने के बाद नाम पूछने पर वह व्यक्ति खुद को रामभक्त गोपाल कह रहा है। वायरल वीडियो में गोपाल लोगों को डराता, धमकाता नज़र आ रहा है।
मामले की पूरी जाँच दिल्ली पुलिस द्वारा हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल तमाचे साधे खड़ा था और पुलिस बस देखती रही। गोली लगने के बाद छात्र ने पुलिस से बैरिकेड खोलने को कहा पर पुलिस ने बैरिकेड तक नहीं खोला घायल छात्र को बैरिकेड कूद कर भागना पड़ा।