सभी खबरें
MAHARASHTRA BREAKING NEWS: अज्ञात जगह भेजे गए NCP के विधायक
- एनसीपी के तेरह विधायकों को अज्ञात जगह भेजा गया है
महाराष्ट्र की राजनीति में आज जो नाटकीय मोड़ आया है. उसमें लगातार नए-नए अध्याय जुड़ते जा रहे है. नेताओं की बयानबाज़ी लगातार जारी है. इसी बीच खबर है कि NCP के विधायकों को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है.
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है कि एनसीपी के तेरह विधायकों को अज्ञात जगह भेजा गया है. बीजेपी को समर्थन देने वाले ये तेरह एनसीपी के विधायक अज्ञात जगह भेजे गए है. आज सुबह ही इन विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है.