सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live भय पैसे और लालच की राजनीति का हम अंत करेंगे :- नवाब मलिक
- भय पैसे और लालच की राजनीति का हम अंत करेंगे – नवाब मलिक
- यह सरकार बिल्कुल भी बहुमत पेश नहीं कर पाएगी
अनुशासनात्मक समिति जांच कर कार्यवाही करेगी मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह सरकार बिल्कुल भी बहुमत पेश नहीं कर पाएगी अजित पवार ने यह फैसला क्यों लिया इसका जवाब तो वही दे सकते हैं हमने चाणक्य को मात दी थी और फिर मात देंगे। महाराष्ट्र में पैसे का इस्तेमाल कर सरकार बनाना चाह रही है भाजपा अजित पवार सभी बैठकों में मौजूद रहे थे पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि भय पैसे और लालच की राजनीति का हम अंत करेंगे यह कहना है एनसीपी के बड़े नेता नवाब मलिक का।