पवार ने खोला अपना पहला पत्ता, कहाँ हमने ढाई ढाई साल सीएम पद की मांग की थी :- शरद पवार
- ढाई साल सीएम बनाने की मांग की थी सरकार गठन की चर्चा में थोड़े मतभेद थे।
- मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद थे।
- हमने ढाई साल सीएम की मांग रखी थी।
शरद पवार का यह बयान ऐसे समय में सामने आ रहा है, जब शिवसेना कांग्रेस एनसीपी लगातार साथ में सरकार बनाने का और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा कर रहे हो।
जब पूर्व में शरद पवार से पूछा गया था कि कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम दोनों ने यही कहा था कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र का नेतृत्व करेंगे और हम उद्धव ठाकरे की अगुवाई में सरकार बनाएंगे।
लेकिन अब ऐसे समय में शरद पवार का यह बयान सामने आना कि मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद था और ढाई साल के मुख्यमंत्री पद की हमने डिमांड करी थी यह बयान काफी चौंकाने वाला है और आज ऐसे समय में जब राज भवन पहुंची है तीनों ही पार्टियां शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के विधायक राजभवन पहुंचे हैं समर्थन पत्र देने एवं लोकसभा में अब से कुछ ही देर में महाराष्ट्र मामले पर सुनवाई होने जा रही है उसमें शरद पवार का यह बयान बहुत ही चौंकाने वाला और बहुत ही सस्पेंस को खोलने वाला है।