सभी खबरें
अजीत पवार को ढाई साल का सीएम बनाए जाने की खबर है : संजय राऊत

अजीत पवार को ढाई साल का सीएम बनाए जाने की खबर है : संजय राऊत
- अजीत पवार को लेकर संजय राऊत ने दिया बयान
- कहां- अजीत बनेंगे ढाई साल के मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के गर्मा-गर्मी के बीच जहां हर नेता और राजनेता बयानबाजी करने से नही थक रहे है वही संजय राऊत ने भी बड़ी बात कह दी है जी हां,आपको बता दें कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है कि देवेंद्र फडणवीस ने अजीत को ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है यह बात वह अपने हवाले से कर रहे हैं। अजीत पवार को ढाई साल सीएम बनाने की खबर सुनी चर्चा का विषय बन चुकी है और तो और अजीत पवार के साथ जितने भी विधायक गए थे वह सब अभी वापस आ चुके हैं।अब देखना ये होगा कि संजय राउत का ये बयान कितना सच है और कितना झूठ,ये बात तो महाराष्ट्र फैसले के बाद ही साफ होगी कि इस राजनीति में किसकी जीत होती है और किसकी हार