सभी खबरें

CAA NRC देश के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के प्रयास हैं – शरद पवार

महाराष्ट्र / खाईद जौहर – नागरिकता संशोधित कानून को लेकर देश भर में प्रदर्शन जारी हैं। सबसे अधिक प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं। इसके अलावा आज बिहार में भी बंद बुलाया गया हैं। इस कानून को लेकर हो रहे विरोध के बीच नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार का बड़ा बयान सामने आई हैं। 

शरद पवार ने कहा कि CAA के तहत, केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को ही क्यों शामिल किया गया और श्रीलंका के तमिलों को क्यों नहीं ? इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। 

शरद पवार ने कहा कि CAA देश की धार्मिक, सामाजिक एकता और सौहार्द को बिगाड़ेगा तथा उसे आहत करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि CAA और NRC देश के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के प्रयास हैं। शरद पवार ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक ही नहीं, जो कोई भी देश की एकता एवं प्रगति के बारे में सोचता है वह सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button