सभी खबरें

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत, 694 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा, इतने लाख रुपए के अवार्ड हुए पारित 

सिहोरा:- अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ आपसी सहमति और रजामंदी से 694 मामलों का मौके पर निपटारा हुआ 6847431 रुपए के अवार्ड पारित हुए नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में चार खंडपीठ स्थापित की गई प्रथम खंड पीठ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विक्रम सिंह द्वितीय खंडपीठ में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय संतोष कोल तृतीय खंडपीठ में न्यायाधीश प्रथम सविता ठाकुर चतुर्थ खंडपीठ में न्यायाधीश द्वितीय सृष्टि अग्निहोत्री ने पक्षकारों को सुनकर उनमें आपसी सहमति बनाई चारों खंडपीठो में 3260 मामले रखे गए इनमें 1864 लिटिगेशन के तथा 1396 प्रीलिटिगेशन के मामले शामिल थे। रखे गए मामलों में खंडपीठो न्यायाधीशों ने संबंधित पक्षकारों को सुनकर उनके बीच आपसी सहमति रजामंदी बनाने का पूरा प्रयास किया लिटिगेशन के रखे मामलों में 634 मामलों का मौके पर निपटारा हुआ निपटे मामलों में 3120696 रुपए के अवार्ड पारित हुए प्रीलिटिगेशन के 60 मामलों का निपटारा हुआ तथा 3726735 रुपए के अवार्ड पारित हुए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रीलिटिगेशन के रखे 135 मामलों का सभी का निपटारा हुआ 1110213 रुपए के अवार्ड पारित हुए लिटिगेशन के 70 मामलों में 28 का निपटारा हुआ 1840000 रुपए के अवार्ड पारित हुए मोटर व्हीकल एक्ट के रखे 529 मामलों में 20 का मौके पर निपटारा हुआ 1980000 रुपए के अवार्ड पारित हुए। चेक बाउंस के प्रीलिटिगेशन में रखे 911 मामले 111 मामलों का निपटारा हुआ 70 
43000 रुपए का अवार्ड पारित किए गए चेक बाउंस के लिटिगेशन में रखे 351 मामलों में 06 का निपटारा होने 1437389 रुपए का अवार्ड पारित हुआ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में शासकीय अधिवक्ता जवाहर पटेल तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रवि दीप सिंह नवल उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध पांडे सत्य प्रकाश खरे प्रतिमान जैन साधना जैन सिद्दीकी उल्ला खान एमआई सिद्धकी रवि चरण गुप्ता राम गोपाल पटेल रमेश पटेल उमाशंकर चौरसिया आशीष ब्योहर विमलेश जैन राममिलन पटेल सिराज खान आलोक ब्योहर अभय ब्योहार राजेश बर्मन आरडी परोहा नरेंद्र तिवारी अभय मिश्रा कमलेश सोनी दिलावर खान बलराम पटेल अशोक श्रीवास्तव वीणा तिवारी संगीता जैन संजय जैन लोक अदालत को सफल बनाने में तहसील विधिक सेवा समिति के रवि शंकर बाल्मिकी बालचंद्र अहिरवार पी एल सोनी संजय पाठक आशुतोष तिवारी श्याम रजक का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button