Breaking : MS Dhoni ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
नई दिल्ली : Indian cricket team के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है भारतीय टीम के लिए धोनी अब खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे,
खबर आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खेल सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके से वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे लेकिन अब धोनी ने ऐलान कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.
बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने भारत का नेतृत्व किया है. टेस्ट मैचों में धोनी ने 6 शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में धोनी के नाम 10 शतक दर्ज हैं.
महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. माही सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने टेस्ट में 294, वनडे में 444 और टी-20 में 91 शिकार अपने नाम किए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में धोनी ने भारत को क्रिकेट में साल 2011 में फिर से विश्व विजेता भी बनाया था. इसके अलावा 2007 में धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप अपने नाम किया था.
महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर खुद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एमएस धोनी ने लिखा है, 'आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.' अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/mahi7781/channel/?utm_source=ig_embed