MP:आतंकी केस: NIA ने दाखिल की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में JMB आतंकी मामले में NIA ने दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में आरोपी हमीदुल्ला, शहादत हुसैन, तलहा फ़ारूक़ पर भारत के खिलाफ साजिश रचने की प्लानिंग करने का आरोप है। ये सभी भारत के खिलाफ हिंसा फैलाने का षड्यंत्र रच रहे थे। पुरे मामले में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। जिसमें 6 अपराधी भोपाल के एशबाग से गिरफ्तार किए गए थे।
वहीं दाखिल चार्जशीट में NIA ने बताया कि हिंसक आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के इरादे से अवैध रूप से भारत में आरोपी दाखिल हुए थे। भारतीय मुसलमानों को हिंसक जिहाद की तैयारी के लिए प्रभावित करने, कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने के लिए अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। भारत में इस्लामिक कानून स्थापित करने के लिए प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को भारत में हिंसक जिहाद शुरू करने के लिए उकसा रहे थे। NIA ने JMB के 10 सक्रीय कैडरों की गिरफ्तारी की थी। जिसमें बांग्लादेश के 6 अवैध अप्रवासी शामिल है। फिलहाल पुरे मामले की जांच जारी है।