राज्यों से
MP : बुलाया जाएगा 2 दिनों का विशेष सत्र? नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने CM शिवराज को लिखा पत्र
भोपाल : मध्यप्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है, कोयले की कमी के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने की कगार पर है।
समूचे प्रदेश में बिजली कटौती हो रही है, विद्युत उपभोक्ताओं से अनाप शनाप बिल वसूले जा रहे है, लोगो के उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे है।
वहीं, इन सबके बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बड़ी मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लिखा है प्रदेश में हालत बेहद खराब है। विद्युत समस्याओं को लेकर प्रदेश में हाहाकार मचा है
ऐसी स्थिति में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर विद्युत समस्या पर उत्पन्न स्थिति के संबंध में चर्चा कर इसका समाधान निकालने की ज़रूरत है।