सीधी पुलिस की कार्यवाही,पुलिस ने पकड़ा दो आरोपियों को …….
सीधी से द लोकनीति के लिए गौरव सिंह की रिपोर्ट
सीधी : थाना मझौली अंतर्गत सलैहा गांव में पुलिस ने छापेमारी करके 250 शीशी नशीली कफ सीरप के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस ने ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। जब्त किए गए नशीले कफ सीरप की कीमत करीब 25 हजार रुपए बताई गई है।
सैलहा गांव में दबिश देकर पुलिस ने की कार्रवाई
बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर 9 मार्च को दोपहर करीब 1.30 बजे मझौली पुलिस ने नवागत थाना प्रभारी सवेरा अंसारी के नेतृत्व में सलैहा गांव में दबिश दी गई। बाइक क्रमांक एमपी 18 एमके 8634 को शासकीय प्राथमिक शाला के पास रोक कर बीच में रखे बोरी की तलाशी की गई, जिसमें 100 एमएल की 250 सीसी नशीली कफ सीरप बरामद की गई।
पुलिस को देखकर भागने लगे थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सीधी निवासी साहिल खान ने उन्हें जब्त सामान को बेचने के लिए दिया था। लेकिन वैध कागजात न पाए जाने के कारण दोनों आरोपियों के अलावा साहिल खान के खिलाफ भी धारा 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1449 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में पुष्पेंद्र पिता सुदर्शन प्रसाद गुप्ता 40 वर्ष निवासी मंदिर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 14 व्योहारी जिला शहडोल एवं दूसरा आरोपी दीपक पिता राममित्र द्विवेदी निवासी व्योहारी वार्ड क्रमांक 13 जिला शहडोल शामिल है।