सभी खबरें

राज्यसभा चुनाव : अब मामा को सता रहा है "क्रॉसवोटिंग" का डर, भाजपा विधायकों से उठा "विश्वास"

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शिवराज मंत्रिमंडल (Shivraj Cabinet) के विस्तार को लेकर अटकलों का दौर चल रहा हैं। शिवराज सरकार (Shivraj Government) बने हुए तीन माह होने वाले हैं। लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया हैं। 

कांग्रेस (Congres) इसको लेकर लगातार शिवराज सरकार को घेरी हुई हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने फिर शिवराज सरकार का घेराव किया हैं। पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए बड़ा हमला बोला हैं।

पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वरिष्ठ भाजपा विधायक भाइयों, शिवराज का आप पर से विश्वास ख़त्म हो चुका है, इसीलिये मंत्रीमण्डल विस्तार नहीं हो रहा। शिवराज को डर है कि कहीं राज्यसभा चुनाव में क्रॉसवोटिंग ना हो जाये। #FailedShivraj

वहीं, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा (Narendra Saluja) ने भी शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – एक श्रीअंत की महत्वाकांक्षा ने पूरी भाजपा को कई गुटों में बाँट दिया…कोई किसी के घर जा रहा है, कोई किसी के साथ बैठक कर रहा है, कोई खुले आम धमका रहा है, कोई कह रहा है विकल्प अभी खुले है….. तारीख़ पे तारीख़ – तारीख़ पे तारीख़…! मंत्रिमंडल तक नहीं बना पा रहे है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button