सभी खबरें

भाजपा नेत्री के इन तीन सवालों ने बढ़ाई सीएम शिवराज की टेंशन, "राजा" ने भी किया इसका समर्थन 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शनिवार को यूपी का गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर (Encounter) हो गया। उसके एनकाउंटर (Encounter) के बाद मध्यप्रदेश से लेकर उत्तरप्रदेश तक सियासी बवाल मचा हुआ हैं। विपक्ष लगातार इसको लेकर सरकार (Government) का घेराव कर रही हैं। इतना ही नहीं कल ही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की कद्दावर नेता उमा भर्ती ने भी सवाल उठाए। 

उमा भारती (Uma Bharti) ने इस पूरे मामले को लेकर 3 सवाल पूछे हैं। उमा ने ट्वीट किया कि – अभी तीन बातें रहस्य की परत में हैं।

  • विकास दुबे उज्जैन तक कैसे पहुंचा?
  • वह महाकाल परिसर में कितनी देर रहा?
  • उसका चेहरा टीवी पर इतना दिखा कि उसे कोई भी पहचान लेता तो उसको पहचाने जाने में इतना समय कैसे लगा?

उमा भर्ती (Uma Bharti) के इन सवालों का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने समर्थन किया। 

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट करते हुए कहा  की – uma bharti asked 3 questions after vikas dubey's encounter, shivraj government's tension increased: उमा भारती ने किए 3 सवाल, शिवराज सरकार की बढ़ी टेंशन, उमा जी ने सवाल तो सही पूछे लेकिन भाजपा में कोई है जो उनके सवालों का जवाब देगा? मुझे नहीं लगता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button