यूपी पुलिस ने ग्वालियर से विकास दुबे के दो साथियों को शरण देने के आरोप में किया गिरफ्तार!

यूपी पुलिस ने ग्वालियर से विकास दुबे के दो साथियों को शरण देने के आरोप में किया गिरफ्तार
ग्वालियर/गरिमा श्रीवास्तव :- उत्तर प्रदेश पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से गैंगस्टर विकास दुबे के दो साथियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. तो वहीं याद विकास दुबे के साले और उसके बेटे मयंक को यूपी एसटीएफ की टीम में रिहा किया है. यूपी एसटीएफ की टीम ने राजू और मयंक को शहडोल उनके घर तक पहुंचाया.. ग्वालियर से पुलिस ने ओम प्रकाश पांडे और अनिल पांडे को गिरफ्तार किया है.
वहीं दूसरी तरफ विकास दुबे के पिता से जब उत्तर प्रदेश के पत्रकारों ने चर्चा की और सवाल किए थे क्या वह उनका दिल के अंतिम संस्कार में जाएंगे तो पिता ने साफ इनकार कर दिया.. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए..
विकास दुबे की पत्नी के बारे में जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विकास दुबे की पत्नी ने कभी भी आज तक हमारी सेवा नहीं की. हमेशा नौकरों-चाकरों के बीच में रहे….
https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1281845914454290438?s=19