सभी खबरें

इस बड़ी वजह के कारण एकता कपूर के खिलाफ दर्ज किया गया FIR

 इंदौर:- इंदौर(Indore) में निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor)के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई. आपको बता दें कि यह FIR बालाजी(Balaji) की XXX वेब सीरीज(WebSeries) में राष्ट्रीय प्रतीक,  हिंदू देवताओं और सेना के कर्मियों के अपमान का आरोप लगाते हुए दर्ज किया गया. 

 एकता कपूर के बयान दिन-ब-दिन उनके लिए मुश्किल खड़े करते जा रहे हैं. इससे पूर्व बिहार और गुरूग्राम में एकता कपूर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई थी. अब मध्यप्रदेश(MadhyaPradesh) में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई. 

 इस मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं।  

अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी (Satish Kumar Dwivedi)के अनुसार शनिवार को यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है।

 थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में यह कहा गया है कि इस वेब सीरीज की एक दृश्य में वर्दी पर और भारतीय राष्ट्रीय चिन्हों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई. 

 इंदौर के अलग-अलग संगठनों का कहना है कि XXX की इस सीरीज में सिर्फ अभद्रता दिखाई गई है. दर्शकों के सामने सिर्फ न्यूडिटी परोसी गई है. 

 अब देखना यह होगा कि  धीरे-धीरे पूरे देश में एकता कपूर के खिलाफ हो रहे FIR पर उनकी क्या प्रतिक्रिया रहेगी….. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button