MP Politics : CM शिवराज से मिलने के बाद आया "महाराज" का ये बड़ा बयान, कहा किसी व्यक्ति का दबदबा….
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से सियासत में उथल-पुथल दिख रही हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश की सियासी हवा बदली नजर आ रही हैं। सत्ताधारी दल के दिग्गज नेताओं के बीच लगातार मुलाकातों का दौर चल रहा हैं। मध्यप्रदेश की सियासत फिर से किसी बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रही हैं। मेल मुलाकातों का दौर जारी हैं।
इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे। जहां उनकी सीएम से भी मुलाकात हुई।
मुलाकात के बाद सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्होने कहा कि बीजेपी में किसी व्यक्ति का दबदबा नहीं होता, किसी गुट की पैठ नहीं होती, केवल संगठन होता हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि “जैसा नड्डा जी ने कहा संगठन ही सेवा है, हमें उसी आधार पर आगे चलना हैं। जो इसे नहीं अपनाएगा वह ज्यादा लंबा इस सेवा भाव संगठन में नहीं चल पाएगा।” उन्होने कहा कि बीजेपी में कोई मतभेद नहीं हैं। यह अनुशासित पार्टी है और अनुशासन के आधार पर ही आगे चलती रहेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के साथ जुड़ाव से मतलब हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय के बाद इंतज़ार के बाद बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर आए हैं। सिंधिया बुधवार सुबह राजधानी भोपाल पहुंचेेेेेेे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। अब सिंधिया भिंड जाएंगे।