बड़वानी में दिनदहाड़े युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी , पुलिस मामले की जांच में जुटी
- बड़वानी में युवक की मिली लाश,
- लाश के नीचे मिली पिस्टल,
- जानकारी में पता चला है की यह युवक जिला अस्पताल में कार्यरत था।
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट :-
बड़वानी में आज लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। लाश के नीचे पुलिस को मिली पिस्टल।
युवक की हुई शिनाख्त अक्षय साकल्ले के तौर पर की गई है। जानकारी में पता चला है की यह युवक जिला अस्पताल में कार्यरत था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें की आज बड़वानी थाना क्षेत्र के डी आर पी लॉईन के समीप नगरपालिका ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इसके साथ ही साथ आपको बता दें की युवक की जहा से लाश मिली है वही से उसका घर भी पास ही बताया जा रहा है। यह युवक कैलाश नगर कालोनी का रहने वाला था। युवक का नाम अक्षय साकल्ले था। जो की जिला अस्पताल में कार्यरत था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है की सर पर पिस्टल द्वारा गोली चली है। साथ ही यह मामला हत्या या आत्महत्या है यह जांच का विषय है। हालांकि पुलिस के अनुसार प्राम्भिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। एफएससीएल टीम सहित ,एसपी डीआर तेनीवार, राजेश यादव टीआई बड़वानी ने घटना स्थल की जांच की