कटनी : दिन-रात क्षेत्र में सक्रिय हैं बहोरीबंद भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे, जाने क्या कर रहे है…
मध्यप्रदेश/कटनी – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। प्रदेशभर में लॉक डाउन लागू हैं। लॉक डाउन लागू होने के कारण गरीब वर्ग को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। एक वक़्त के भोजन के लिए गरीब वर्ग के लोग दर दर की ठोकरे खाने को मज़बूज़ हैं।
इन हालात में कई संघठन के लोग ज़रूरतमंदों तक भोजन और राशन के पैकेट पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा से भाजपा विधायक प्रणय प्रभात पांडे मदद के लिए आगे आए हैं। भाजपा विधायक लगातर ज़रूरतमंदों तक राशन के न केवल पैकेट पहुंचा रहे हैं बल्कि अपनी विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्षों को राशन से भरी गाड़ियाँ भी पहुँचा रहे हैं।
ख़ास बात ये है इस नेक कार्य में उनका साथ या कहे तो इस कार्य को उनकी माँ उनका साथ दे रही है एवं कोरोंना फ़ाइटर्स का उत्साहवर्धन कर रही हैं।
बता दे कि भाजपा विधायक अपने जिले में लगातार हज़ारों की तादाद में राशन के पैकेट ज़रूरतमंदों तक रोज़ाना पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही वो सभी से अपील कर रहे है कि ज़रूरतमंदों की मदद के लिए सभी आगे आए।
यह भी किया –
- रीठी विकासखण्ड के अधिकारियों एवं क्षेत्र के लोगों को बाँटने के लिये 2000 मास्क एवं 500 सैनिटाइजर उपयोग करने को अपने व्यक्तिगत व्यय से रीठी तहसीलदार को दिया।
- अनुविभागीय दण्डाधिकारी बहोरीबंद को 5000 मास्क एवं 500 सैनिटाइजर क्षेत्र की जनता को बांटने को अपने व्यक्तिगत खर्च से प्रदान किए।
- दिलचस्प बात ये है कि प्रणय पांडे बहोरिबंद विधानसभा से विधायक है,लेकिन इस बीच उन्होंने पैतृक जन्मभूमि सिहोरा विधानसभा के ग्रामों की जनता को अकेला नही छोड़ा राशन, मास्क, सेनेटाईज़र के साथ साथ निजी जमा राशि से एक लाख रूपये के रूप में अपना योगदान सिहोरा अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिया।
- बहोरीबंद एव रीठी विकासखण्ड के स्वास्थ्य केंद्रों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिये चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अपने विधायक विकास निधि से 15 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई।