सभी खबरें

9 इंजीनियर्स "सीएम योगी" के रास्ते से हटाएंगे "गाय और सांड", आदेश ज़ारी

उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा यात्रा में हिस्सा लेने के लिए मिर्जापुर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी 29 जनवरी को इसमें हिस्सा लेंगे। गंगा यात्रा को हर जिले में केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री आगे बढ़ाएंगे। 27 से 31 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने के पहले वहां कई तरह के इंतज़ाम किये जा रहे हैं। उनके रास्ते में गाय या सांड न आ जाएं, इसलिए मिर्जापुर में खास इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दे कि इस खास इंतजाम के तहत सड़को पर पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर्स की तैनाती की गई हैं। 

मिर्जापुर के अलग-अलग स्थानों पर 9 इंजीनियर्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा के दौरान हाथों में रस्सी लेकर तैनात रहेंगे। 

 

 

सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियन्ता की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि यदि आवारा पशु सड़क पर आएं तो उनका बांधकर रखें ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवागमन में कोई व्यवधान न पड़े। 

इस आदेश के अनुसार पुलिस लाइन मिरजापुर से बिरोही तक 9 अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। इन अवर अभियन्ताओं को अपने लोगों (गैंग) के साथ 29 जनवरी को 8 से 10 रस्सी लेकर निर्धारित अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने को कहा गया हैं। 

 

 

वहीं, दूसरी तरफ इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा हैं। जिसमे कहा गया है कि प्रशासन किसी दूसरे एजेंसी से इस काम को कराएं। इसके पीछे तर्क दिया गया की इंजीनियर पशुओं को पकड़ने में ट्रेंड नहीं है और अगर किसी भी कर्मचारी को चोट लगती है तो उसकी जिम्मेदारी इंजीनियर एसोसिएशन की नहीं होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button