घटिया चावल तो कमलनाथ ने ही खरीदे थे, पोल खुली तो अब हमपर इल्ज़ाम लगा रहे है – नरोत्तम मिश्रा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को आधे हाथों लिया हैं। उन्होंने हालही में किसान आत्महत्या और घटिया चावल बंटवारे को लेकर हो रहीं राजनीति पर कमलनाथ का घेराव किया हैं।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ओछी सियासत कर रही हैं। किसान के बेटे ने कहा कि उनका मन भटका हुआ था। जिस कारण उसने आत्महत्या की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को अपनी इस राजनीति के लिए माफी मांगनी चाहिए।
जबकि घटिया चावल मामले पर बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटिया चावल तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने ही खरीदे थे। पोल खुली तो वो अब वो ट्वीट कर भाजपा सरकार पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन दोनों मुद्दों पर शिवराज सरकार पर हमला बोला था। जिसको लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसा। और कहा कि कांग्रेस को क्रोकोडाइल आंसू बहाने की आदत है। उसके पास कुछ बताने को बचा नहीं है। इसलिए इस तरह की राजनीति कर रही हैं।