सभी खबरें

हनी ट्रैप मामले में बड़ा खुलासा, बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल 

हनी ट्रैप मामले में नया खुलासा

बॉलीवुड की बी-ग्रेड अभिनेत्रियां भी शामिल 

हनी ट्रैप का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप का माहौल बन चुका है | यह मामला खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहा है | हाल ही में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें हनी ट्रैप के इस सिंडीकेट में लगभग 40 कॉल गर्ल्स थीं | जिनमें से बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आते दिख रहे हैं | जो ना केवल  नेताओं और अफसरों के करीब गईं | बल्कि, बेहद शातिर तरीके से उनकी वीडियो भी बना ली गई |

इस हनी ट्रैप मामले में अगला सनसनीखेज़ खुलासा ये हुआ है कि इस ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट में 40 से भी अधिक कॉल गर्ल्स पाई गईं थीं और इसके तार केवल एमपी में नहीं, बल्कि इसमें बॉलीवुड की बी-ग्रेड अभिनेत्रियां भी शामिल रही हैं और खबर है कि इन अभिनेत्रियों ने सियासत के बड़े-बड़े दिग्गजों की नब्ज़ को दबोच रखा है | जिसमें केवल सियासतदान ही नहीं, बल्कि आला ब्यूरोक्रेट भी शामिल हैं |

मुमकिन तौर पर बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कुछ अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आ जाएंगे और ये साफ हो जाएगा  कि पर्दे के पीछे से आखिर ये सिंडीकेट चला कौन रहा है | बता दें कि पुलिस को इन ब्लैकमेलर हसीनाओं के पास से एक दो नहीं बल्कि पूरे 90 ऐसे वीडियो प्राप्त हुए हैं | जिनमें सियासत दानों से लेकर ब्यूरोक्रेट तक की गंदी बातें रिकार्ड की गईं हैं |

इसके अलावा इन शिकारी महिलाओं के पास से 8 सिम कार्ड्स भी प्राप्त हुए हैं | जिनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि हनीट्रैप कांड में पकड़ी गई एक हसीना बीजेपी के शासनकाल में किशोर न्यायालय बोर्ड की सदस्य और बाल कल्याण समिति की सदस्य भी रह चुकी है |

वहीं, पुलिस को पूरा यकीन है कि इस सिंडीकेट में केवल इतनी ही हसीनाएं नहीं, बल्कि हसीनाओं का पूरा नेक्सेस शामिल हो सकता है | मुमकिन है कि ये एमपी की रहने वाली भी ना हों | बस समय-समय पर उन्हें भोपाल, इंदौर और एमपी के दूसरे बड़े शहरों में लाया जाता रहा हो | वहीं, पकड़ी गई महिलाओं से बरामद मोबाइल, लैपटॉप और उनके सोशल अकाउंट से भी कई बड़े राज का खुलासा हो रहा है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button