सभी खबरें
मप्र वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रवाना

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक मंत्री जगदीश देवड़ा को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें हृदय संबंधित बीमारी है, जिसकी वजह से उन्हें वो दिल्ली रवाना हो गए हैं। जहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज जारी हैं।
वित्त मंत्री ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
मंत्री जगदीश देवड़ा ने ट्वीट कर बताया कि – चिकित्सकीय परामर्श के बाद बीते दिवस मेरी एंजियोप्लास्टी नई दिल्ली में हुई। आपकी शुभकामनाओं एवं ईश्वर कृपा से अब स्वस्थ हूं और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। मैं विनम्रता पूर्वक आग्रह करना चाहता हूं कि आगामी एक-दो दिवस दूरभाष पर बात करने में असमर्थता रहेगी। आप सभी भी अपना ख्याल करें।