सभी खबरें

हरदा मामले में शिवराज सिंह चौहान का बयान "अंहकार से किसी का भला नहीं होगा "

मध्यप्रदेश के हरदा में एक कांग्रेसी नेता को उन्हीं के मंत्री ने कलेक्ट्रेट से बाहर निकाल दिया। अब इसी विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की “मंत्रियों को सयंत रहना चाहिए ,आप मंत्री हैं ,लोग आपसे सवाल पूछेगी ही। मुझे समझ में नहीं आता की सरकार किस दिशा में बढ़ रही है।  अंहकार से किसी का भला नहीं होता है।

मंत्रियों को संयत रहना चाहिए। विपक्ष तो छोड़िए, सत्ता पक्ष का कार्यकर्ता अगर सवाल पूछे तो उसको धक्का दे दिया जाता है, पुलिस से उठवा दिया जाता है। यह अहंकार है, इस अहंकार से न उनका भला होगा और न ही प्रदेश का। #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/KZ7GFfM2Vq

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 21, 2020

 

दरअसल किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।जहां वह मंत्री पीसी शर्मा से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे।  लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी बात कहना चाहा कमलनाथ के मंत्री ने जबरन उन्हें कलेक्टर परिसर से बाहर करवा दिया।  घटना के बारे में जानकारी देते हुए शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि मंत्री जी ने मुझे डांटा और थाने  में बंद करवाने की धमकी भी दी। शैलेंद्र वर्मा ने कलेक्ट्रेट में मौजूद अन्य कांग्रेसी नेताओं पर भी इल्जाम लगाए और कहा कि वहां पर सब मौजूद थे। लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला ,सभी  मंत्री जी के चाटुकार हैं।  मैं कांग्रेस किसान का राज्य महासचिव हूं।  इसके बाद भी वह मेरे साथ इस कदर व्यवहार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र वर्मा दोपहर तकरीबन 3:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।  यहां उनकी तेज अवाज में कही गई बात कमलनाथ सरकार में कानून व जनसंपर्क मंत्रालय को संभालने वाले पीसी शर्मा को पसंद नहीं आई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button