70 वैक्सीन में से 5 वैक्सीन Human Trial Phase में:- ICMR रिपोर्ट
Bhopal Desk:Garima Srivastav
आईसीएमआर के रिपोर्ट के अनुसार 70 वैक्सीन में से 5 वैक्सीन Human Trial Phase में हैं.
R.Gangakhedkar ने कहा कि ऐसी बीमारी इससे पहले नहीं आई थी. आपको बता दें कि देश की अलग-अलग कंपनियां कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है.
जिसके बाद आज ICMR द्वारा यह जानकारी दी गई है कि 70 वैक्सीन में से पांच वैक्सीन Human Trial Phase के लिए तैयार हो गए हैं. देश में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमितों के संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. अब तक कुल 18881 मामले सामने आए हैं. वही कोरोनावायरस की चपेट में आकर 290 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 3252 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है. पूरा देश लगातार इस इंतजार में है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाए.
अब देखना यह है कि टेस्टिंग की जाने वाली यह पांचों वैक्सीन कितनी कारगर साबित हो रही है.