सभी खबरें

कोरोना संकटकाल में भी राजनीति चरम पर, कमलनाथ के फैसलों को पलटने में लगी सरकार, सीएम शिवराज ने यह नियुक्तियां की निरस्त

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व की कमलनाथ सरकार (Former Kamalnath Government) में हुई नियुक्तियों (Appointments) को निरस्त करने का काम भी बखूबी कर रहे हैं।

अब मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ सरकार के दौरान हुई शासकीय कॉलेजों में जनभागीदारी समितियों के अध्यक्षों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया हैं। साथ ही जनभागीदारी समितियों को भंग कर दिया गया हैं। बता दे कि इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने आदेश (Order) भी जारी कर दिया हैं। 

 

 

आदेश में कहा गया है प्रदेश के समस्त शासकीय/स्वशासी महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर किये गए मनोयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते हैं। 

गौरतलब है कि इन समितियों को भंग करने के बाद अब विभाग नये सिरे से प्रदेशभर के करीब 516 कालेजों में समितियों को स्थापित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button