MP:-महाराष्ट्र से आए 33 हजार से अधिक मजदूरो को 785 बसो से भेजा गया उनके गृह राज्य तक
महाराष्ट्र से आए 33 हजार से अधिक मजदूरो को 785 बसो से भेजा गया उनके गृह राज्य तक
बड़वानी से हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट:-लाॅक डाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे है । विगत 5 दिनो में मध्यप्रदेश की सरकार ने 785 बसो के माध्यम से लगभग 33 हजार से अधिक मजदूरो को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुये उन्हें खाना – पानी भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
कलेक्टर अमित तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार बड़ी बिजासन से 12 मई को 104 बसो के माध्यम से 4200 मजदूरो को, 13 मई को 110 बसो के माध्यम से 4400 मजदूरो को, 14 मई को 160 बसो के माध्यम से 6400 मजदूरो को एवं 15 मई को 241 बसो के माध्यम से 10478 मजदूरो को, 16 मई को दोपहर 4 बजे तक 170 बसो के माध्यम से 8160 मजदूरो को देवास भिजवाया गया है, जहाॅ से इन्हें इनके राज्यों में भेजा जा रहा है।
सेंधवा एसडीएम घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को प्रातः 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक 170 बसो के माध्यम से 8 हजार से अधिक मजदूरो को बसो के माध्यम से उनके गणतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है।
साथ ही साथ आ रहे मजदूरो की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि शनिवार को 145 बसो के माध्यम से बिहार एवं उत्तरप्रदेश जाने वाले मजदूरो को देवास भेजा गया है। जबकि मध्यप्रदेश के मजदूरो को 25 बसो के माध्यम से भिण्ड, मुरैना, सतना, सागर, छतरपुर, रीवा, सिधी, सिंगरोली, अलीराजपुर, झाबुआ भेजा गया है।