अंडा पॉलिटिक्स : मंत्री इमरती देवी के बयान पर ये क्या बोल गए "महाराज", भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – कांग्रेस में रहते हुए इमरती देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने को लेकर फैसला लिया था। इस फैसले पर एमपी का सियासी परा चढ़ गया था। बीजेपी ने खूब विरोध किया था। लेकिन अब सियासी समीकरण कुछ और हैं। अब इमरती देवी खुद बीजेपी में हैं। और वो यहां भी महिला बाल विकास मंत्री हैं।
खास बात तो ये है कि मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर कहा है कि कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी में अंडा परोसा जाएगा। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि ये अंडा उन लोगों को ही दिया जाएगा कि जो बच्चे खाना चाहते हैं।
मंत्री इमरती देवी के इस बयान के बाद प्रदेश में अंडा पॉलिटिक्स छिड़ गई हैं।
भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया हैं। सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी सरकार की मंत्री हैं। शिवराज सरकार के मुखिया। अंडा बांटने का मुद्दा मंत्री, कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच का मामला हैं। सरकार फैसला लेगी, मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं। हमारा काम संगठन का है, अंडे पर फैसला करना सरकार का काम हैं।
इस से पहले सत्ता में रहते हुए इमरती देवी ने इसका ऐलान किया था, तब भाजपा ने इसका खुलकर विरोध किया था। बीजेपी ने कहा था कि कमलनाथ की सरकार धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं।
बता दे कि ये इमरती देवी वोही है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास समर्थकों में से एम हैं। ये भी सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं। और उन्हें यहां भी वोही पद मिला है जो उनके पास कमलनाथ सरकार के दौरान था।