घरेलू किराएदारों को दिया जाएगा प्रीपेड मीटर : सीएम केजरीवाल

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अहम् फैसला
किराएदारों की बड़ती मांग को लेकर बिजली के प्रीपेड मीटर का एलान
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक अहम् फैसला लिया गया है | दरअसल, किराएदारों की बड़ती मांग को लेकर बिजली के प्रीपेड मीटर की घोषणा की गई है | इसके तहत, अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में किराएदारों को सस्ती बिजली का फायदा प्राप्त नहीं हो पा रहा था, क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान को बिजली प्राप्त होती है, जिससे मकान मालिक अधिक बिल भी वसूलते हैं | इस मामले को लेकर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किराएदार बिजली मीटर योजना के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि हम 3 नंबर जारी कर रहे हैं, जिससे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी की जाएगी |
बता दें कि इस नंबर पर कॉल कर मीटर आर्डर करें | प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे | यह केवल डोमेस्टिक में लागू किया जाएगा | इसके अलावा, मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि मकान मालिक डर के कारण किराएदार एनओसी भी नहीं देते थे | मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के अंतर्गत प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे | उन्होंने कहा है कि अब किरायदारों को एनओसी नहीं लेना पड़ेगा | योजना का लाभ हासिल करने के लिए रेत एग्रीमेंट या रेंट की रसीद और उस मकान का एड्रेस प्रूफ देना आवश्यक है |
इसके अलावा, आदेश जारी किया जा रहा है कि किराएदारों के घर पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे | इस योजना का कोई भी किराएदार लाभ उठा सकता है, लेकिन इसका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 3 हजार रुपये सुरक्षा मनी देनी पड़ेगी, जो मीटर लौटने पर वापस की जाएगी |