सभी खबरें

MP: अन्य राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में फीवर सर्वे भी शुरू नहीं, शिवराज सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

 

 MP: अन्य राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में फीवर सर्वे भी शुरू नहीं, शिवराज सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

 

  •  तेजी से बढ़ रहे कोविड मामले
  •  पिछले 24 घंटे में 1033 नए मामले
  •  इंदौर में कोरोना का महा विस्फोट
  •  शिवराज सरकार ने जारी की गाइडलाइन

 भोपाल:- देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 90000 संक्रमित मरीज मिले हैं.

 कोई अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल से सबसे ज्यादा को कोविड के मरीज सामने आ रहे हैं.

अगर मध्य प्रदेश के ग्राउंड पर जाकर देखें तो सीमावर्ती इलाकों में अभी तक फीवर सर्वे भी शुरू नहीं हुआ.

कांग्रेस लगातार कोविड बढ़ते केसेस को लेकर सरकार को घेर रही है.

इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है.

नये नियम के मुताबिक मेलों पर रोक लगा दी गयी है. शादी में अब 250 और शव यात्रा में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे. भोपाल मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा बैठक की. उसमें ये फैसला लिया गया.

बैठक में मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कलेक्टरों से बात की. उन्होंने चारों शहरों में प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा है

अब प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 7 दिन क्वारेंटीन किया जाएगा. तीसरी लहर का पीक 25 से 30 जनवरी के बीच में होने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश में 19 से 20 हजार केस प्रतिदिन आ सकते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

 स्कूल अभी भी 50% क्षमता के साथ चलेंगे.

एक बच्चे को सप्ताह में तीन दिन ही बुलाया जाएगा. लेकिन इसके लिए भी पेरेंट्स की अनुमति जरूरी होगी. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्लास लगेंगी.

 शादी में 250 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं रहेगी वहीं अंतिम यात्रा में 50 लोग से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

 मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1033 केस मिले हैं. इंदौर में 1 दिन में 512 नए मामले सामने आए हैं.भोपाल में 192 केस मिले हैं.

 प्रदेश में अब संक्रमण दर बढ़कर 1.47 प्रतिशत हो चुकी है.

 मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बढ़ते कोरोना केसेस को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button