पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का भाजपा पर हमला, कहा जनता बिकाऊ नहीं टिकाऊ नेताओं को करती है पसंद
मध्यप्रदेश/गुना – चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं। इसके साथ ही प्रचार का दौर भी तेज़ हो गया हैं। जहां एक तरफ भाजपा जमकर सभाएं कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस गांवों में दौरा कर रहीं हैं।
इसी सिलसिले में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह बमोरी विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रवाल के पक्ष में जनता से वोट की अपील की।
इस दौरान जयवर्धन सिंह भाजपा और कांग्रेस से बगावत करके गए लोगों पर हमलावर दिखाई दिए।
जयवर्धन सिंह ने कहा कांग्रेस सरकार हमने इसलिए बनाई थी कि जनता का दुख दर्द और उनके सभी काम हम कर पाएं और गरीब और मजबूर के चेहरे पर मुस्कान ला पाएं। लेकिन बीजेपी ने पैसों का प्रलोभन देकर इस सरकार को धोखे से गिरा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि जनता बिकाऊ नेता को पसंद नहीं करती, जनता को टिकाऊ और विश्वसनीय नेता और विकास करने वाले जनप्रतिनिधि पसंद हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता इस उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।