सभी खबरें

साड़ी बांटते हुए वीडियो पर मंत्री ब्रजेंद्र यादव ने दी सफाई, कहा दर्ज करवाऊंगा FIR

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद से प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं। इसके साथ ही प्रचार का दौर भी तेज़ हो गया हैं।

इसी बीच मूंगावली के पूर्व विधायक एवं मंत्री ब्रजेंद्र यादव (Minister Brajendra Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। जिसमें वो महिलाओं को साड़ी बाटते हुए नज़र आ रहे हैं।

मंत्री ब्रजेंद्र यादव के इस वीडियो के वायरल (Video Viral) होने के बाद कांग्रेस ने इसका जमकर घेराव किया। वहीं, अब इस वीडियो पर मंत्री ब्रजेंद्र यादव ने खुद सफाई दी हैं। साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा। 

ब्रजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस (Congress) द्वारा गलत तरीके से वीडियो को वायरल किया गया हैं। जिसकी मैं स्वयं जांच करूंगा और असामाजिक तत्वों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराऊंगा, ताकि जांच में सच सामने आ सके। उन्होंने बताया कि वीडियो कोरोना संकट काल (Corona Crisis) के दौरान का हैं। आचार संहिता (Code of Conduct) के पहले वे जैन समाज के एक कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने गए थे, उसी कार्यक्रम में अच्छे काम के चलते आशा कार्यकर्ताओं को साड़ियां और प्रमाण पत्र का वितरण किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button