सभी खबरें

MP By Election : BSP ने जारी की तीसरी सूची, इन 9 उम्मीदवारों को मिला टिकट

आज घोषित नामों को मिलाकर BSP अब तक 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर चुकी है.

भोपाल / भारती चनपुरिया : – बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने मध्‍य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 9 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी अब तक 27 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी पहली सूची में आठ और दूसरी सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। 28 सीटों पर इसके साथ ही त्रिकोणीय मुकाबले होने के पूरे आसार बन गए हैं। ग्वालियर-चंबल में कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी रहे हैं। इससे कुछ सीटों पर मुकाबले दिलचस्प होने के आसार राजनीतिक हलकों में लगाए जा रहे हैं।

कांग्रेस अब तक 27 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है, वहीं भाजपा ने मंगलवार को सभी 28 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें कांग्रेस छोड़कर आए सिंधिया समर्थक 22 विधायक और 3 अन्य को टिकट दिया गया है। वहीं विधायकों के निधन से खाली हुई तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इधर, बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर मध्य प्रदेश के बसपा अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पीप्पल की ओर से 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई।

बहुजन समाज पार्टी की तीसरी सूची जारी

9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

1 : – राजेंद्र सिंह कंसाना – दिमनी

2 : – राहुल दंडोतिया – सुमावली

3 : – स्ट्रोम विलीन भंडारी – अशोकनगर

4 : – वीरेंद्र शर्मा -मुंगावली

5 : – राजेश नागर – हाटपिपलिया

6 : – ओमप्रकाश मालवीय – बदनावर

7 : – गोपाल प्रसाद अहिरवार – सुरखी

8 : – भल सिंह पटेल – नेपानगर

9 : – सुशील सिंह परस्ते -अनूपपुर

ग्वालियर-चंबल कितनी वजनदार है- बसपा : –

बसपा का दावा है कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 15 सीटों पर उसे निर्णायक वोट मिले थे। दो सीटों पर उसके प्रत्याशी दूसरे क्रम पर रहे, जबकि 13 सीटें ऐसी थीं, जहां बसपा प्रत्याशियों को 15 हजार से लेकर 40 हजार तक वोट मिले थे। ग्वालियर-चंबल की जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें से मेहगांव, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, भांडेर, करैरा और अशोकनगर में पूर्व में बसपा जीत दर्ज करा चुकी है। पिछले चुनाव में गोहद, डबरा और पोहरी में बसपा दूसरा दल रहा, जबकि ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और मुंगावली में उसकी मौजूदगी नतीजों को प्रभावित करने वाली साबित हुई। डेढ़ साल पहले मुरैना में भाजपा की पराजय में बसपा की मौजूदगी प्रमुख कारण था। इसके अलावा पोहरी, जौरा, अंबाह में बसपा के चलते भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button