खरगोन मे नही थम रही कोरोना की रफ्तार, यहां जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा
.jpeg)
खरगोन मे नही थम रही कोरोना की रफ्तार
खरगोन मे मिले तीन नए संक्रमित
खरगोन से लोकेश कोचले की रिपोर्ट:- इस वक्त पुरी दुनिया कोरोना नामक गम्भीर महामारी से लड़ रही है।
कई देशो मे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकारो ने लॉकडाउन का सहारा लिया है,जिसमे भारत भी शामिल है, बावजूद इसके यह संक्रमण थमने का नाम ही नही ले रहा।
कोई शहर कोई जिला इससे अछूता नही है।
कल तक जहाँ मप्र के खरगोन मे 89 केसेस संक्रमित थे,वही इसमे तीन और नए केस जुड़ चुके है।
हाल ही में आयी खबर के अनुसार खरगोन के दामखेड़ा की 24 वर्षीय युवती व कुंदा नगर के दो पति पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
इस तरह खरगोन मे अब तक कुल संक्रमितो की संख्या 92 हो चुकी है, जिसमे से 52 लोग स्वस्थ होकर घर लोटे जबकी 8 की मृत्यू हो चुकी है।
खरगोन मे लगातार बड़ते केसो को देखते हुए प्रशासन की कार्यशेली पर सवाल उठना लाजमी हैं। ज्ञात हो की कल ही खरगोन DRP लाईन का एक जवान जो की नाई है कोरोना से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद DRP लाईन मे रहने वाले जवानो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।