सभी खबरें

MP/बसों की हड़ताल खत्म जल्द शुरू होगा संचालन

भोपाल- मध्य प्रदेश/आई एस बी टी बस ओपरेटर एसोसिएशन के नेतृत्व मे लाक डाऊन अवधी के टेक्स माफी एवं किराया बढ़ाने को लेकर बस संचालन बंद रखा गया था।शासन से कई स्तर की चर्चा के बाद शासन ने अगस्त तक का टेक्स पूर्ण रुप से एवं सितंबर का 50 % कर माफ करने,किराये मे 40 से 50% तक वृद्धि करने की मांग स्वीकार कर ली है तथा अन्य मांगो पर अति शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। आई एस बी टी बस ओपरेटर एसोसिएशन एवं मध्यप्रदेश बस आनर्स एशोसियेशन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इंन्दौर कलेक्टर अमित सिंह का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया है।इस सबंध मे बस ओपरेटर की बैठक आई एस बी टी बस स्टेंड मे आयोजित हुई जिसमे सबको जानकारी दी गई की बस का संचालन प्रारंभ करे।बैठक मे अध्यक्ष पिन्टू तिवारी सचिव वीरेंद्र साहू बच्चू रोहाणी उपाध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा,कोषाध्यक्ष नसीम बेग मुकेश जैन  उदय चंद जैन अजय पाठक दीपेन्द्र डोंगरे दिलीप मंगलानी मंटू चौधरी नरेश रजक पप्पू खम्परिया देवेन्द्र खम्परिया, देवेन्द्र पुरी गोस्वामी  राबिन तिवारी आशीष जैन संतू पटेल संजय समाधिया आदी उपस्थिति थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button