MP Board 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, 12वीं पर अभी सहमति नहीं, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश/भोपाल : Corona की दूसरी लहर को देकर मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब इसके परिणाम कब और कैसे आएंगे इसको लेकर काफी जोर दिया जा रहा हैं।
इसी बीच 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। खबर है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम 20 july तक जारी किए जा सकते हैं। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार कहना है कि MP Board 10वीं के रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जुलाई के तीसरे सप्ताह तक 10वीं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
दरअसल परीक्षा समिति की बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए फार्मूला (formulae) का प्रस्ताव दिया गया था। जिसे परीक्षा समिति द्वारा मान्य कर लिया गया हैं। साथ ही तैयार भी पूरी हो चुकी है, ऐसे में अब छात्रों को ज़्यादा इंतेज़ार न कराते हुए जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी स्कूलों को ओएमआर शीट (OMR Sheet) भरकर मंडल (mandal) को भेजने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद सभी स्कूलों द्वारा मंडल को ओएमआर शीट भरकर भेज दिया गया है। वहीं अंक सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी हैं।
वहीं 12वीं के परीक्षा परिणाम पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा की 12वीं के परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए फार्मूला तय किया जा रहा हैं। फिलहाल, मंत्री समूह की बैठक में परिणाम तैयार करने के लिए फार्मूला पर सहमति नहीं बन पाई हैं। एक-दो दिन में फार्मूला तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। जिसके बाद इस मामले में अंतिम निर्णय उनका होगा। सीएम शिवराज के निर्देश के बाद परीक्षा परिणाम तैयार किए जाएंगे।