सभी खबरें
Bhopal Breaking: सत्र के समय कई भाजपा विधायक कांग्रेस में होंगे शामिल- जीतू पटवारी

- एक नहीं कई लोग कांग्रेस के साथ आएंगे
- दुःखी विधायक सकारात्मक पार्टी से संपर्क भी करेंगे – जीतू पटवारी
- मंत्री जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे भाजपा के विधायक शरद कोल
भोपाल / खाईद जौहर – महारष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में सियासी दौर शुरू हो गया हैं। बता दे कि भाजपा के विधायक शरद कोल कांग्रेस मंत्री जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद भाजपा विधायक कोल ने कहा कि विकास कार्य के मुद्दों को लेकर मिलने आया था। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से जीत कर आया हूं। वहीं, जब उनसे फ्लोर टेस्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा समय ही बताएगा ।
उधर, मंत्री पटवारी ने कहा कि चुनाव के समय तक होता है पार्टी का विधायक। वहीं, जब मंत्री पटवारी से फ्लोर टेस्ट को लेकर सवाल करा गया तो उन्होंने कहा कि एक नहीं, कई लोग कांग्रेस के साथ आएंगे। दुःखी विधायक सकारात्मक पार्टी से संपर्क भी करेंगे।