Corona Update:- भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 15 लाख के पार
.jpeg)
Corona Update:- भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 15 लाख के पार
देश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर खुशखबरी की बात यह है कि भारत में कोरोना से 15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंची है. संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज़्यादा की हिस्सेदारी है
भारत में संक्रमित ओं की संख्या 22 लाख के पार हो चुकी है. लगातार चौथे दिन 60000 से ज्यादा मरीज मिले हैं.
वही हैदराबाद बेस्ट भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है अब कंपनी दूसरे चरण के ट्रायल के लिए तैयार है.
भारत, ब्रिटेन, रूस, अमेरिका और चीन देश वैक्सीन बनाने के लगभग करीब पहुंच चुके हैं। लेकिन रूस के दावे के मुताबिक, वैक्सीन के लिए उसका इंतजार अब कुछ ही दिनों का है
इसमें रूस का दावा है कि बस 2 दिन के अंदर ही उनकी वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई रूस ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है.