कांग्रेस MLA बोले, अगर मेरी ये "मांग" नहीं हुई पूरी, तो माता के सामने कटा दूंगा गर्दन, मचा बवाल

मध्यप्रदेश/श्योपुर : मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा हैं। कांग्रेस जहां भाजपा पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को निशाने पर ली हुई हैं।
लेकिन इसी बीच कांग्रेस विधायक बाबू सिह जंडेल ने शिवराज सरकार को चेतावनी दी है की वो माता के सामने अपनी गर्दन कटवा देंगे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, “चंबल प्रोग्रेस वे” में जाने वाली जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक ने धरना दिया। इस दौरान बीएसपी नेता बद्री रावत सहित बड़ी तादाद में समर्थक और किसान धरने में शामिल हुए।
उन्होने धरनास्थल पर शीर्षासन करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। जबकि धरने पर बैठे लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी बात न मानी गई तो वे माता के सामने अपनी गर्दन काट देंगे।