सभी खबरें
बंडा:- क्षेत्रीय विधायक तवर सिंह लोधी ने किया फसलों का निरीक्षण
बंडा:- क्षेत्रीय विधायक तवर सिंह लोधी ने किया फसलों का निरीक्षण
बंडा/ अक्षय रजक:- रविवार को क्षेत्रीय विधायक तरवर सिंह (बंटू भैया) ने बंडा क्षेत्र के सभी किसानों की सोयाबीन की फसल में हो रहे नुकसान को देखते हुए ग्राम- मंजला,मझगुंआ,गनेशगंज नयाखेड़ा पहुंच कर किसानों की सोयावीन की फसल का निरीक्षण किया।
साथ ही आसपास के ग्रामीण की समस्या सुनी और उचित अधिकारी से बात की इन दिनों बारिश हो रही है लेकिन मानसून समय से थोड़ा लेट आया है इन कारणों से अगर सोयाबीन में कोई भी नुकसान के लिए क्षेत्रीय विधायक तरवर सिंह लोधी ने चिंता जताई है और कहा है कि हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों हमेशा हम आपके साथ हैं और कोई भी समस्या आती है तो हमें सूचित करें