सभी खबरें

शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन : शिवराज बोले- गरीबों के साथ धोखा हुआ है

  • शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन
  • मप्र सरकार ने महात्मा गांधी के 150 साल पूरे होने पर विधानसभा भवन में डाक टिकट जारी किया
  • डाक टिकट में शामिल नहीं हुए शिवराज, मनाने पहुंचे स्पीकर 

 

भोपाल : आयुषी जैन : मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को गरीबों के मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा विधायक ने यहां विधानसभा से कुछ दूर पहले एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक गरीबों को लेकर राज्य सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते रहे, सारे विधायक नारे लिखे वस्त्र (एप्रिन) पहने हुए थे।

शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है, भाजपा विधायक पिछले तीन दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर इसी तरह मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे थे. हम आपको बता दें, आज उन्होंने संबल योजना बंद करने और बिजली के बढ़े हुए बिलों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना समेत कई योजनाओं में दी जाने वाली राशि बंद करने का विरोध कर रहे हैं।

मप्र सरकार ने महात्मा गांधी के 150 साल पूरे होने पर विधानसभा भवन में डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही यहां पर घोषणा की गई कि एक दिन सभी विधायक खादी पहनकर विधानसभा पहुंचेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम का विपक्षी भाजपा ने बहिष्कार किया तो उन्हें मनाने के लिए स्पीकर एनपी प्रजापति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से मिलने पहुंच गए और उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री डॉ गोविंद सिंह भी मौजूद रहे. हम आपको बता दें कि, चारों नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा होती रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button