सभी खबरें

CAA protest : पुलिस ने लगाई धारा 144, तो IIM स्टूडेंट्स ने किया अतरंगी तरीके से प्रोटेस्ट 

बेंगलुरु : आयुषी जैन : पिछले दिन CAA के विरोध में बीते कल के दिन ‘भारत बंद’ था. दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में बंद का काफी असर दिखा. लखनऊ, मेंगलुरु और अहमदाबाद में बंद के दौरान हिंसा भी हुई. कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और यहां तक कि वॉइस कॉल भी बंद कर दिए गए. कई जगहों पर पुलिस-प्रशासन ने धारा 144 लगा दी. गौरतलब है, धारा 144 में चार से ज़्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं.

आधी रात तक धारा 144 लगा दी
विरोध में शिरकत करने वालों में IIM-बेंगलुरू के स्टूडेंट्स भी थे. न केवल CAA के विरोध में बल्कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हुई पुलिस की कार्रवाई पर भी. मगर बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने 19 दिसंबर की सुबह 6 बजे से 21 दिसंबर की आधी रात तक धारा 144 लगा दी. ये प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया था. उधर स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशासन से प्रोटेस्ट में शामिल होने की इजाज़त मांगी थी, जो मिली नहीं.
कॉलेज के डीन एमएस नरसिम्हन ने स्टूडेंट्स से कहा- सेक्शन 144 लागू है. कॉलेज कैंपस के अंदर प्रोटेस्ट करने की मंशा से किसी भीड़ की इजाज़त नहीं है. इसीलिए ये संस्थान ऐसे किसी विरोध प्रदर्शन की आज्ञा नहीं दे रहा है.

 

One side of IIM-B are students , the other side are cops. Professors and students keep their footwear outside the gate as symbolic protest against Sec 144. Cops told them If you step out we'll arrest you. Hence they remain inside and footwear out! pic.twitter.com/TaRhDsBH5b

— Nagarjun Dwarakanath (@nagarjund) December 19, 2019

“>http://

जूता-चप्पल लाइन में लगाकर किया प्रोटेस्ट
अब स्टूडेंट्स के आगे चुनौती थी. विरोध कैसे करें? कुछ को लगा, अब प्रोटेस्ट नहीं हो पायेगा. एक असोसिएट प्रोफेसर ने सुबह सबको मेल भेज दिया था, कि प्रोटेस्ट अब नहीं हो सकेगा. मगर फिर दोपहर में वो सभी स्टूडेंट और फैकल्टी जमा हुए, जो प्रोटेस्ट करना चाहते थे. उन्होंने मिलकर विरोध का एक अहिंसक तरीका खोजा. तख्तियों पर लिखे नारे. और, अपने चप्पल-जूते. ये दोनों चीजें उन्होंने संस्थान के मुख्य गेट के बाहर रख दीं और सारे स्टूडियो मेन गेट के अंदर खड़े रहे, गेट के बाहर उनका जूता-चप्पल प्रोटेस्ट में उनकी उपस्थिति लगा रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button